शहीद की अंतिम यात्रा में हर एक के झलक उठे आंसु,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

0
37

अमौली,फतेहपुर।बीएसएफ के जवान का हृदयगति रुक जाने से जम्मू कश्मीर में 19 जुलाई को निधन हो गया था जिनका पार्थिक शरीर रविवार की देर रात सेना द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया जहां सेना द्वारा सलामी देने के बाद श्रद्धांजलि देकर अंतिम संस्कार किया गया।
अमौली विकास खण्ड के ग्राम सभा निरखी निवासी शशि कुमार पांडे 56 वर्ष बीएसएफ में एएसआई पद पर कार्यरत थे,वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में थी,जहा 19 जुलाई को ड्यूटी के दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा,जवानों द्वारा उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।शहीद जवान का तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर लेकर सेना की 15 वीं बटालियन लखनऊ के जवान रविवार देर रात्रि उनके पैतृक गांव निरखी पहुंचे, जहां अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय अगल बगल के गांव के लोगो का पहुंचना लगातार जारी रहा।शहीद की अंतिम विदाई में जहां सभी की आंखें नम थी। वहीं भारत माता की जय,शशि पांडेय अमर रहे उद्घोष के साथ सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी दी गई।शहीद जवान के बड़े भाई राजकुमार पांडे ने उन्हें मुखाग्नि दी।शहीद जवान के कोई संतान नहीं है,उनकी पत्नी रचना पांडे का निधन भी लगभग ढाई वर्ष पूर्व हृदयगति रुक जाने से हो गया था ।पांच भाइयों में चौथे नंबर के थे,सबसे बड़े भाई शिवकुमार की मृत्यु हो चुकी है,फिर राजकुमार पांडे,तीसरे नंबर पर कृष्णकुमार पांडे ,चौथे नंबर पर शहीद जवान शशि थे और सबसे छोटे श्याम बिहारी पांडे है। बड़े भाई राजकुमार पांडे ने बताया कि शशि अभी छुट्टी में आए थे जो 16 जुलाई को वापस ड्यूटी में लौटे थे।ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक निधन हुआ है।शहीद के अंतिम संस्कार में नायब तहसीलदार सुशील कुमार,थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह पुलिस बल सहित,लेखपाल सुनील कुमार,सपा नेता राजेंद्र वर्मा,रंजू मिश्रा सहित हजारों की संख्या लोग शामिल रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here