अमौली,फतेहपुर। विकास खण्ड के अंतर्गत चांदपुर नोन नदी के किनारे विराजे गुढ़ेश्वर अखंड धाम मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को दर्शन करने के दौरान भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी रही।सभी भक्त भोर पहर से ही जलाभिषेक में बेल पत्र,फल फूल लेकर शिव को मनाते दिखे।इस धाम पर सावन के प्रत्येक सोमवार को क्षेत्रीय भक्तों के अलावा दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते है। यहां की एक ऐसी मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से दर्शन करने आता है उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।मंदिर प्रांगण में प्रत्येक सोमवार के लगने वाले मेले में दूर दराज से आए दुकानदार तरह तरह की दुकानें लगाकर भक्तों का आकर्षण का केंद्र बनते है। सुरक्षा की दृष्टी से स्थानीय प्रशासन की भी अहम भूमिका रहती है।