51 यग्जमानो ने सामूहिक रुप से महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया

0
35

कानपुर।श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल ने वेद गेस्ट हाउस मे सामूहिक रुद्राभिषेक का महाआयोजन किया। पीठाधीश्वर संत परमपूज्य रविशंकर जी महाराज गुरु भाई,पंचवटी श्री सीताराम आश्रम,बहराइच,उत्तर प्रदेशइस से पधारे इनके सानिध्य मे 51 यग्जमानो ने सामूहिक रुप से महा रुद्राभिषेक किया। मुख्य यग्जमान ललित एव प्रीति सारड़ा रहे। विशिष्ट सहयोगी नन्द किशोर व श्रीमती कमला देवी तोषनीवाल व धमेन्द्र व शवेता राठी। महायोजन मे सभी समाजिक बन्धुओं ने भारी संख्या मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर मती मंजू बागंड ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला संगठन,कार्यक्रम संयोजक अरविंद झवर,मण्डल अध्यक्ष राकेश मूदड़ा,युवराज झवर,रोहित सारड़ा,गुंजन गांधी,अनुज बागंड,राघव नोवाल,प्रबल टावरी,शिवम बाहेती आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here