कानपुर।केंद्रीय विद्यालय कक्षा 9 की छात्रा आदिश्री जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की कार्यशैली और गरीबों के प्रति उनकी संवेदनशीलता से प्रभावित हुई। उसने अपने पिता अनंत त्रिवेदी से जिद की कि वह स्वयं जिलाधिकारी से मिलकर उनका सम्मान करेगी। पिता बेटी को जनता दर्शन में लेकर पहुंच गए सोमवार को आदिश्री जनता दर्शन में पहुंची और अपने हाथ से बना हुआ गुलदस्ता जिलाधिकारी को दिया।