मंदिर जा रही महिला पर आवारा सांड ने किया हमला,इलाज के दौरान मौत

0
35

संवाददाता,घाटमपुर।पतारा कस्बे के पुलिस चौकी रोड पर स्थित बाबा बैजनाथ धाम मंदिर के पास ज्वाला देवी मंदिर परिसर से दो आवारा सांड़ लड़़ते आये और महिला को रौंदते निकल गए| जिससे मुंह के बल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल महिला की हैलेट जिलास्पताल कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई|
रविवार को सुबह 10 बजे पुलिस चौकी क्षेत्र के रायपुर रोड स्थित घर से रोज की तरह सुनीता साहु(48) पत्नी राजू साहू निवासी रायपुर रोड पतारा पुलिस चौकी रोड पर स्थित बैजनाथ धाम मंदिर जा रही थीं, जैसे ही महिला सीएचसी के आगे ज्वाला देवी मंदिर परिसर के सामने पहुंचीं तभी बिपरीत दिशा से दौड़ कर लड़ते आ रहे दो आवारा सांड़ उसे रौंदते उपर से निकल गए| सांड़ के रौंदने से सड़क पर मुंह के बल गिरकर महिला गंभीर रुप से घायल हो गई| परिजनों ने लहूलुहान हालत में उन्हें सीएचसी पतारा में भर्ती कराया| वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें गंभीर हालत में हैलेट जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया| जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मृतिका के दो बेटे हैं बड़ा बेटा 32 वर्षीय विवाहित पुत्र मुकुल छोटा 28 वर्षीय अविवाहित बेटा सचिन पति राजू साहू समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here