लेखपालों के द्वारा,सम्पूर्ण समाधान दिवस पर , कार्य का किया गया बहिष्कार

0
21

सरसौल,कानपुर।विकासखंड स्थित,तहसील नरवल में , विकास खंड भीतरगांव के अंतर्गत उमरी गांव सभा के फैजुल्लापुर गांव में सोमवार को पैमाइश कर निस्तारण करने गए क्षेत्रीय लेखपाल को दबंगों के द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में कार्य का बहिष्कार किया गया सरकारी दस्तावेज लूटने का लेखपाल के द्वारा तहरीर देकर आरोप लगाया,थाने में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने के मामले में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज न करने पर लेखपालों ने शनिवार को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया
जानकारी के लिए बताते चले कि साढ़ थाना क्षेत्र के उमरी गांव के मजरा फैजुल्लापुर में जमीन की पैमाइश कर कब्जा दिलाए जाने हेतु प्रार्थना पत्र पर शिकायत के अनुसार सोमवार को पैमाइश करने गए लेखपाल वेद प्रकाश त्रिपाठी पर पैमाइश के दौरान विपक्षियों द्वारा अचानक जानलेवा हमला कर लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीट कर सरकारी दस्तावेज लूटने का आरोप लगाते हुए लेखपाल ने साढ़ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कार्यवाही की मांग की थी। परन्तु पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज न करने पर लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने लेखपाल संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व मंत्री राजीव कुमार अवस्थी के नेतृत्व में किए जाने की जानकारी दी थी। यदि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज न किया तो 22 जुलाई से अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here