अमौली,फतेहपुर।कस्बे के एक महाविद्यालय कक्ष में जय देवी राजाराम फॉउंडेशन व ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन द्वारा किसानों को प्राकतिक व जैविक खेती करने के लिए जागरूकता कर कार्बन क्रेडिट से किसान लाभ कैसे ले एवं अन्य जानकारी के लिए एक कल्याणकारी कार्य शाला में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम में आये हुए डॉ सी0पी0 सचान प्रोफेसर सी0इस0ए0 कानपुर, डॉ संजीव सचान वैज्ञानिक सी0इस0ए0 कानपुर डॉ इंद्रपाल सचान कानपुर ने क्षेत्रीय किसानों को कृषि कैसे करें और उत्पादन क्षमता कैसे बढ़ाये,अनाज और बीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया की सभी किसानों को तकनीकी ढंग से बीज की जानकारी कर के ही बोना चाहिए जिससे किसानों की पैदावार बढ़ेगी और उपज में बढ़ोत्तरी होगी।इसके साथ साथ पेड़ पौधों में लगने वाले रोगो में उपयोग होने वाली कीटनाशक दवाओं के बारे में जागरूक कर बताया की कब और कैसे दवा किस मात्रा में डालनी चाहिए।समय समय पर पौधों की देख रेख ही करना नही बल्कि आप को पता होना चाहिए की कब दवा कौन सी डालनी है।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सी0पी0सचान रिटायर्ड प्रोफेसर दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में लगभग बीस एक्सपर्ट के रूप में वार्ता कर चुके, किसानों को तरह तरह खेती करने की जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत पर बृहद वृक्षारोपण पर एक पेड़ माँ के नाम पर सभी किसानों को वितरण किये गए।इस मौके पर प्रमोद कुमार सचान,डॉ शिव कुमार सचान,सियाराम सचान,डॉ सीपी सचान,डॉ संजीव कुमार सिंह,राजेंदर सिंह पटेल,डॉ अंकित सचान,बाबू सिंह,अंकित सिंह सहित आधा सैकड़ा किसान उपस्थित रहे।
देखे फोटो।