संवाददाता,घाटमपुर। सजेती में युवक ने घर के भीतर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो परिजनों ने आनन फानन उतारकर घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सजेती थाना क्षेत्र के सजेती कस्बे में देर रात 28 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र बदलू प्रसाद ने अपने घर के भीतर छत के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो परिजन आनन फानन उतारकर घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजा है बताया जा रहा है, कि वह शराब पीने का आदी था, लेकिन परिजन अभी तक उसकी आत्महत्या की कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है! पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।