संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के गांव लहुरीमऊ में शनिवार की सुबह लगातार हुई बारिश के बाद सीढ़न से कच्ची दीवार अचानक ढह गई। जिससे महिला दबकर घायल हो गई। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनो की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सजेती थाना क्षेत्र के लहुरीमऊ गांव निवासी मनफूल निषाद के घर की दीवार लगातार बारिश के बाद अचानक ढह गई। जिससे उसकी पत्नी सीमा (35) उसकी चपेट में आकर दीवार में गई। महिला के दबने पर लोगों ने आनन फानन मिट्टी हटाकर उसको बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी हालत देख परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
उसकी मौत के बाद परिजन शव गांव ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं तहसीलदार अंकिता पाठक ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके पर राजस्व लेखपाल को भेजा जा रहा है।
वीडियो।
रोते बिलखते परिजन।