बीस दिनों से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान,किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

0
30

अमौली,फतेहपुर।विकास खण्ड के भगलापुर गांव में बीते बीस दिनों से बिजली गुल पानी और गर्मी से ग्रामीण परेशान होकर शनिवार को अमौली बिजली उपकेंद्र में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ निषाद, उपाध्यक्ष चंद्रपाल यादव, कोषाध्यक्ष राकेश यादव,सहित तमाम ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है। किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि पूरे गांव में बिजली पूर्ति के लिए दो ट्रांसफार्मर रखे गए थे जो बीस दिन पहले दोनों जल गए थे।बिजली न मिल पाने से पीने का पानी भीषण गर्मी से लोग परेशान है ।बिन्दकी एसडीओ व ऑनलाइन शिकायत करे दस दिन बीत चुके है।अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है। बिजली उपकेंद्र में धरने पर बैठे किसानों ग्रामीणों को विभागीय अधिकारियों ने समझा बुझा कर आश्वासन देते हुए धरने को खत्म कराया।और बताया कि एक से दो दिन में ट्रांसफार्मर रखा कर समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here