उन्नाव। जनपद के बीघापुर तहसील क्षेत्र के डौंडियाखेड़ा स्थित चौधरी चरण सिंह डलमऊ बी पंप नहर योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार ने विद्युत मोटर का स्विच ऑन कर जलापूर्ति का शुभारंभ किया। नहर में पानी आने के बाद स्थानीय धान उत्पादकों में खुशी की लहर है। लगभग पिछले 11 वर्षों से डलमऊ बी पंप नहर योजना में स्थायी पंप का निर्माण पूरा होते ही किसानों के चेहरे खिल उठे,नहर में पानी आते देख किसानो ने प्रसन्नता जाहिर की। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि निर्माण में छह मोटर पंप लगाए गए हैं जिसमें 5 से नियमित आपूर्ति होगी एक पंप अतिरिक्त रहेगा। एक पंप की क्षमता 60 क्यूसेक पानी की है 5पंप के चलने पर 300 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होगी। पांच पंप चलने पर उन्नाव रायबरेली के भूभाग के लगभग 10000 एकड़ भूमि की सिंचाई होगी। 198 किलोमीटर लंबी नहर परियोजना के पिछले एक दशक पहले से गड़बड़ हो जाने के कारण गेहूं और चावल उत्पादक किसान परेशान थे। नहर में जलापूर्ति होने से उन्नाव जनपद के डौंडिया खेड़ा ऊंचगांव महेशखेड़ा, कुंभी, रसूलपुर तथा रायबरेली जनपद में सरेनी तक की सिंचाई होगी।1985 ने संचालित योजना ने 2010 में दम तोड दिया था किसी तरह कभी एक कभी दो पम्प के माध्यम से 50 क्यूसेक से लेकर अधिकतम 100 क्यूसेक तक जलापूर्ति हो पाती थी। योजना की आयु पूरी हो जाने के बाद समय से पुनरुद्धार न
नहीं हो सका था।किसान परेशान थे।सरकार द्वारा 19 जनवरी 2012 को लगभग 2 करोड़ की लागत से नहर पम्प के पुनरुद्धार योजना का शुभारंभ किया।