कानपुर: पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई, 75 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार – छापेमारी में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

0
51

कानपुर। ओडिशा से कन्नौज के रास्ते गांजा की खेप लाकर अपने और आसपास के जनपदों में गांजा बेचने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 75 किलो गांजा युवकों से बरामद किया। पुलिस का दावा है कि काफी समय से गांजा की तस्करी करने के साथ ही बिक्री की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले जिलों में माल सप्लाई के बाद बचा हुआ माल कन्नौज में बनाए गए गोदाम में डंप करते थे। फिर बचे गांजे की पुड़िया बनाकर बच्चों और महिलाओं से बिकवाते थे। एसटीएफ यूनिट बरेली के सब इंस्पेक्टर धूम सिंह ने बताया कि सर्विलांस से जानकारी मिली कि एक ट्रक में कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर कानपुर होते हुए कन्नौज जाएंगे, जिसके बाद इनकी तलाश शुरू की गई। उड़ीसा से चलने के बाद से लगातार इनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। रिंग रोड से आने के बाद शातिर कानपुर के नशा कारोबारी का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद इनकी घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के दौरान शाने आलम ने बताया कि उनके गैंग में 17 लोग हैं। जो ट्रक को किराए पर लेकर उड़ीसा से गांजा भरकर लाते हैं। एक बार में 1800 से 2000 किलो गांजा लेकर वे उड़ीसा से चलते हैं।

सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि कन्नौज के सिकाना निवासी शाने आलम, वहीं के हाजीगंज निवासी अली रहमान, काजीटोला निवासी दिलीप और ब्रजेश को दबोचा गया है। ट्रक भी जब्त किया गया है।  गिरफ्तारी करने वाली टीम उ0नि0 श्री सौरभ प्रताप सिंह, उ0नि0 धूम सिंह एसटीएफ यूनिट बरेली, उ0नि0 श्री अंकित मौर्या, उ0नि0 श्री गगन कुमार बगवार, हे0का0 बेटालाल, कांस्टेबल संदीप कुमार एसटीएफ यूनिट बरेली, कांस्टेबल नितिन एसटीएफ यूनिट बरेली, कांस्टेबल अरूण एसटीएफ यूनिट बरेली, कांस्टेबल कमाण्डो विनोद कुमार यादव एसटीएफ यूनिट बरेली, कांस्टेबल संजय यादव एसटीएफ यूनिट बरेली और चालक कांस्टेबल मनोज कुमार अवस्थी एसटीएफ यूनिट बरेली शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here