संवाददाता,घाटमपुर।सजेती में मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ किसान ने नलकूप में बरामदे के दीवार के गाले में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि पुलिस को जांच में अधेड़ के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सजेती थाना क्षेत्र के मया का पुरवा में मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे 52 वर्षीय अजय सिंह यादव उर्फ भारत सिंह ने अपने नलकूप की बरामदे की दीवार के गाले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चचेरे भाई पिंटू यादव के अनुसार, अजय मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। वह पिछले 10 दिनों से गांव के पास स्थित अपने नलकूप पर ही रह रहे थे। कभी घर आकर खाना खा लेते थे, तो कभी नलकूप पर ही खाना मंगवाकर खा लेते थे। कटरी गांव के स्कूली बच्चे मया का पुरवा पढ़ने सुबह स्कूल जा रहे थे तभी रास्ते में नलकूप में अधेड़ किसान का शव लटकता देख स्कूली बच्चे सहम गए और स्कूल न जाकर पुनः घर वापस लौट कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन पर परिजनों को दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल कराने के साथ अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अजय के दो बेटों में बड़ा बेटा सियांशु उर्फ लकी नोएडा में बैंक कर्मचारी है! जब कि दूसरा छोटा बेटा प्रियांशु उर्फ विकी अपने मामा के यहां लखनऊ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है! पत्नी गीता देवी घर पर ही रहती हैं! दुःखद घटना से सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है!
सजेती थाना प्रभारी कमलेश रॉय ने बताया कि अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।

