उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा, संचालित माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना में इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में04 पगमिल मशीन वितरण किये जाने का लक्ष्य

0
21

उन्नाव।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा, संचालित माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना में इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार येाजना के अन्तर्गत प्रारम्भिक पांच वित्तीय वर्षो (वर्ष-2019-20 से 2023-24 तक) की वित्त पोषित/स्थापित एवं संचालित इकाईयों के न्यूनतम से धनराशि रू0 पांच लाख तक के ऋण-ग्राहिता (ऋण प्राप्तकर्ता) उद्यमियों को 04 पगमिल मशीन वितरण किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होने बताया है कि इच्छुक लाभार्थी माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित पोर्टल upmatikalaboard.in पर दिनांक 17 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन आॅनलाईन कर सकते है। आॅनलाइन आवेदन की प्रति के साथ स्वयं का फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, अनुभव प्रमाण-पत्र आदि की प्रतियां व मोबाइल नं0 सहित इस कार्यालय में जमा करा सकते है। लाभार्थियों का चयन, चयन समिति द्वारा किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here