उन्नाव।रविवार को जनपद में मौसम ने अचानक करवट ली और झकरी मोहल्ला, नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की रहने वाली रामदुलारी (पत्नी गेंदालाल) की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह शाम करीब 4 बजे रवनहार गांव के पास स्थित कुलेश्वर बाबा मंदिर के पास बकरी चरा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसमान में तेज गर्जना के साथ अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर रामदुलारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। थाना अजगैन पुलिस के अनुसार, शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए उन्नाव चीरघर भेजा गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि घटनास्थल पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
प्रशासन की ओर से रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है।