देवरहा बाबा आश्रम में सम्पन्न सांस्कृतिक आयोजन में उमड़ी भीड़, प्रतिभावों को सम्मानित किया गया

0
27

असोहा,उन्नाव।देवरहा बाबा में सम्पन्न एक दिवसीय धनुष लीला में अलग अलग जनपदों से आए कलाकारों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।दिन में बाबा का श्रृंगार, सुन्दरकाण्ड,भंडारा हुआ रात में शिव स्थापना लेकर लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला दिखाई गई।खास यह कि सांस्कृतिक आयोजन में इलाके के कई नामचीन शख्सियतों को सम्मानित किया गया।
कस्बे के मोहल्ला शीतलगंज की सभासद ज्योति वर्मा व रागिनी किन्नर के संयोजन में सम्पन्न पहला सांस्कृतिक आयोजन पूरी तरह सफल रहा।कानपुर सहित कई बड़े शहरों से आए कलाकारों ने अपनी अपनी कला का सजीव प्रदर्शन किया। दर्शकों की मानें तो जनक विलाप सुन कर लोगों की आंखे भर आई।रावण बाणासुर संवाद,लक्ष्मण परशुराम संवाद की भी खूब सराहना हुई।देवरहा बाबा आश्रम का यह पहला आयोजन पूरी तरह सफल रहा है।
उल्लेखनीय है कि आयोजकों ने कस्बे सहित क्षेत्र भर से आए गणमान्य जनों की खूब आवभगत की उन्हें सम्मानित किया।शुभारंभ नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने किया।पूर्व सभासद विमल बाजपेई,राजू ,शिक्षक बृजकिशोर वर्मा,जुगुल किशोर गुप्ता,बालशंकर त्रिपाठी आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रविशंकर मिश्र,मोनू शुक्ल,पंकज बाबू, रामगोपाल, कपिल अगिनहोत्री सहित सैकड़ों की तादात में दर्शक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here