उन्नाव।जनपद की साइबर क्राइम टीम ने ठगों की चूलें हिला दीं।एक आम नागरिक से ठगी गई बड़ी रकम का बड़ा हिस्सा रिकवर कराकर पुलिस ने न सिर्फ अपनी तत्परता का सबूत दिया, बल्कि ऑनलाइन ठगों को भी साफ संदेश दे दिया – अब बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!
थाना कोतवाली सदर क्षेत्र निवासी अशोक कुमार के खाते से फोन-पे एप के ज़रिए ₹1.70 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई थी। फरवरी से मार्च 2025 के बीच यह रकम अलग-अलग लेनदेन में उड़ाई गई। पीड़ित ने 5 जुलाई 2025 को थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में कोतवाली सदर की साइबर टीम ने तेज़ी और तकनीक का ऐसा मेल दिखाया कि महज 9 दिनों में ₹70,000 और फिर 14 जुलाई को शेष ₹40,000 भी रिकवर करवा दिए। कुल ₹1.10 लाख अब तक पीड़ित के खाते में लौटाए जा चुके हैं।
ठगों के लिए चेतावनी – उन्नाव साइबर टीम की निगाहें पैनी हैं।
आम जनता के लिए राहत – अब ठगी के बाद भी उम्मीद जिंदा है।