रफ्तार का कहर: डंपर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की हालत गंभीर

0
36

उन्नाव।तेज़ रफ्तार ने एक और निर्दोष की जिंदगी लील ली। रविवार शाम को अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज जैतीपुर संपर्क मार्ग पर पारलेजी कंपनी के पास एक भयंकर हादसा हुआ। जहां एक तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारी और उसे अधमरा कर दिया।
नवाबगंज निवासी राधेश्याम अपनी बाइक से खेतों में धान की रोपाई कर लौट रहे थे, तभी उनके पीछे आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि उनका एक पैर टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़े। राधेश्याम की दर्दनाक हालत देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को नवाबगंज के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राधेश्याम के परिवार की हालत भी बहुत खराब है। उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चों का बुरा हाल है, जो अपने पिता के लिए बेबस होकर रो रहे हैं।
राधेश्याम निजी तौर पर जानवरों का इलाज करते थे, और यह हादसा उनके लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं। अब सवाल ये है कि कब तक रफ्तार के मद में डूबे वाहन चालक बिना किसी डर के सड़क पर मौत का खेल खेलते रहेंगे?
कितना और कितने और लोग रफ्तार के कहर का शिकार होंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात तय है, अगर जल्द ही इन तेज़ रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो इसी तरह की दुर्घटनाओं का सिलसिला थमेगा नहीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here