उन्नाव।परियर सावन माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर ब्रम्हमुहूर्त से ही श्रद्धालु स्थानीय गंगा तट पर जय घोष के साथ स्नान करने के बाद पूजा अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा दिया।रास्ते में पड़ने वाले शिवालयों में जल अभिषेक कर मंगल कामना की।श्रद्धालुओं की टोली रविवार शाम से ही आना शुरू हो गई थी।रात में कीर्तन भजन करने के बाद सुबह स्थानीय ब्रमहावर्त गंगा तट पर श्रद्धालु ने ब्रम्हमुहूर्त से ही गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की और मौके पर मौजूद तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा दी।वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले बाबा बलखंडेस्वर मन्दिर में जलाभिषेक पूजा अर्चना के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।इस मौके पर परियर चौकी प्रभारी अनिल कुमार राजपूत पुलिस बल के साथ मौजूद रहे,सिकंदरपुर सरोसी से स्वास्थ टीम मौजूद रही ।प्रकाश की व्यवस्था जिला पंचायत से की गई।