जिलाधिकारी ने किया दो दिवसीय रोजगार मेले का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर शुभारंभ, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए मॉडल व जॉब को देख खुश हुए जिलाधिकारी दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, बोले करें ईमानदारी से व्यवसाय में मेहनत होगी आर्थिक स्थिति मजबूत,जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियोंको दिया आश्वासन बोला कभी भी आकर मिलें, मिलेगा पूरा सहयोग

0
24

उन्नाव।आज विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव में दो दिवसीय ब्रह्र्द रोजगार मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व संस्थान के एन0सी0सी0 कैडेट्स के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया ।ततपश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षणर्थियों द्वारा प्रदर्शित मॉडल एवं जॉब का अवलोकन किया गया तथा उनसे उसके बारे में एक एक करके भ्रमण कर जानकारी ली गयी और मॉडल को देखकर जिलाधिकारी ने खुश होकर सराहना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षिणार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो छात्र जिस व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसमें गंभीरता के साथ लगकर ईमानदारी से कार्य करें आप लोगों को व्यवसाय में भलीभांति जानकारी यदि होगी तो आगे का रास्ता आसान होगा और आप अधिक से अधिक पैसा अपने रोजगार में कमा सकते हैं। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोग कभी भी कार्यालय में आकर मिल सकते हैं पूरा सहयोग जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रोजगार मेले में आये कंपनियों के प्रतिनिधियों से उनके बारे में जानकारी ली गयी और अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों का पंजीकरण कराकर रोजगार से जोड़ने के प्रति निर्देशित किया गया।
रोजगार मेले में 18 कम्पनियों एवं 300 से अधिक युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में दूसरे दिन 15 जुलाई को कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसमें राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाये गए जॉब/मॉडल आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संस्थान परिसर में बृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी के साथ निजी प्रशिक्षण प्रदाता, समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here