मंदिर निर्माण को लेकर दो गुटों में तकरार सीओ सिटी व तहसीलदार के समझाने पर साथ में पूजा में हुए शामिल

0
21

फतेहपुर। चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रबंधन कमेटी का दावा करने वाले पप्पन रस्तोगी व राम प्रकाश गुट उस समय आमने सामने आ गए जब पप्पन रस्तोगी गुट की मंदिर निर्माण धर्मशाला व बेसमेंट में दुकान बनाये जाने की घोषणा के बाद रविवार को भूमि पूजन शुरू किया गया। मंदिर मंदिर प्रबंधन का दावा करने वाले दूसरे गट की ओर से रामप्रकाश गुप्ता समेत अन्य लोगों ने निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए भूमिपूजन का विरोध करने लगे। दोनों गुटों के आमने-सामने आने व ज़ोरदार नारेबाजी शुरू हो गयी। जिससे कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गयी। सूचना पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर विवाद शांत

भूमि पूजन में शामिल दोनों गुटों के लोग।

करने की कोशिश की। विवाद को शांत करने में हिन्दू संगठनों से बजरंग दाल के प्रान्त उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, अखिल भारत हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग समेत संभ्रांत लोगों के समझाने की मशक्कत करते रहे लेकिन दोनो पक्ष राजी नहीं हुए। सूचना पर मौके पर पहुचे शहर कोतवाल तारकेश्वर राय दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आये और मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी व तहसीलदार भी सदर कोतवाली पहुंचे दोंनो पक्षों व हिन्दू संगठनों से बातचीत के बाद निर्माण कार्य रोकने व अधूरी पूजा को पूरी करने की आम सहमति बनाई गयी। पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर बातचीत के बाद दोनो पक्ष कोतवाली से वापस हो गये एवं सामूहिक रूप पूजा में शामिल हुए।
डीएम से मिलकर मंदिर निर्माण की राह करेंगे आसान

मंदिर कमेटी प्रबंधन के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी ने कहा कि श्री हनुमान मंदिर की भूमि पर उनकी कमेटी बेसमेंट में दुकाने ग्राउंड फ्लोर पर पर भव्य हनुमान मंदिर जिसमे राम दरबार व श्री कृष्ण दरबार का निर्माण कार्य कराएगा। साथ ही ऊपरी मंज़िल पर समाज हिट के लिए धर्मशाला का निर्माण कराएगा।

हमारी कमेटी असली दूसरे गुट का कब्ज़ा अवैध : राम प्रकाश

रामप्रकाश गुट का कहना है कि उनकी कमेटी असली कमेटी है। मंदिर का वाद न्यायालय में विचाराधीन है। मंदिर निर्मण को लेकर उनका कोई विरोध नही है बल्कि दुकानों के निर्माण को लेकर है। उन्होंने दूसरे गुट पर मन्दिर परिसर का प्रयोग पटरी पर दुकान लगाने वाले लोगां की वस्तुओं को रखवाने के लिए किराए पर देने का आरोप लगाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here