असोहा,उन्नाव।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांथा स्थित 62 हेक्टेयर झील को पर्यटन के रूप में स्थापित करने को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांथा स्थित 62 हेक्टेयर झील को पर्यटन के रूप में स्थापित किए जाने को लेकर अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है।उक्त झील का एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव सहित जिला मत्स्य अधिकारी ,लोकनिर्माण विभाग, एनएचए आदि विभागों के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि कांथा स्थित 62 हेक्टेयर झील को पर्यटन के रूप में स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।बताया कि उक्त झील के पर्यटन के रूप में स्थापित करने की दिशा में पहल की जा रही है। जिससे ग्राम पंचायत को काफी लाभ मिल सकेगा।
एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि कांथा स्थित 62 हेक्टेयर झील को पर्यटन के रूप में स्थापित करने के किए अन्य विभागों के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया है।सभी विभाग अपनी सर्वे रिपोर्ट जिलाधिकारी दी जाएगी।