नौबस्ता,कानपुर।राम जानकी वाटिका हमीरपुर रोड में भव्यता के साथ दिव्य शंखनादमाता जगत जननी की चेतना का संचार हो ,नशामुक्त परिवार हो इसी जनकल्याणकारी विशेष लक्ष्य को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा शंखनाद करते हुए महाआरती कार्यक्रम में उपस्थित भक्त समुदाय को सम्बोधित करते हुए , संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने बताया गया कि
मानव जीवन पाने के साथ एक ऋषिवर की यात्रा मिल जाए जीवन में इससे बड़े सौभाग्य नहीं होगा। आपका चयन गुरुवर ने समाज में परिवर्तन लाने के लिए किया है आप साधारण व्यक्ति नहीं है ।साधक बनो, माता भगवती की नित्य साधना आपकी हर समस्या का समाधान करेगी।। युवा समाज का आवाहन है ,आगे आकर ,गुरुवर की धर्म यात्रा में आगे बढ़े
दूसरे वक्ता के रूप में महिला टीम प्रमुख सुनीता शर्मा ने कहा महाआरती का क्रम ऊर्जा केंद्र है हमारी हर समस्या का समाधान होता है दिव्य महाआरती में बच्चो को संस्कार मिलते है । दुर्गा चालीसा पाठ घर में कराए माता जगत जननी की कृपा मिलेगी
अंतिम वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष अनूप बाजपेई
सभी का आभार व्यक्त किया
देखे फोटो।