कराटे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ

0
47

कानपुर।किड्स डीपीएस स्कूल के द्वारा साउथ जोनल कराटे टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ आपको बता दें कि सी आई एस सी आयोजित स्कूल आ ई सी एस ई व आ ई एस सी अंतर विद्यालयीय बालक एवं बालिका साउथ जोनल कराटे टूर्नामेंट बर्रा 2 स्थित नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया इसका आयोजन किड्स दिल्ली पब्लिक स्कूल किदवई नगर के द्वारा किया जिसमें 14,17,19 आयु वर्ग तहत विभिन्न स्कूलों के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया किड्स पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने दो स्वर्ण पदक,चार रजत एवं दो कास पदक जीत कर जोरदार प्रदर्शन दिखाया व स्वराज इंडिया ने 16 स्वर्ण एवं दो रजत पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया मदर टेरेसा ने एक स्वर्ण,एक रजत
चिल्टेल्स स्कूल ने एक स्वर्ण,दो रजत,गुरुहर्राय अकादमी स्कूल ने तीन स्वर्ण,सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स स्कूल ने दो रजत एवं एक कास पदक जीता,सरदार पटेल स्कूल ने एक स्वर्ण,एक रजत पदक जीता वही बालक वर्ग में किड्स दिल्ली पब्लिक स्कूल ने दो स्वर्ण,तीन रजत,दो काश पदक जीते, स्वराज इंडिया स्कूल ने 13 स्वर्ण पदक जीते,मदर टेरेसा स्कूल ने तीन रजत,तीन कास जीते,चिंतल्स स्कूल ने एक स्वर्ण,एक रजत,दो कसया मेडल जीते,गुरुहरराय अकादमी स्कूल ने दो स्वर्ण,दो रजत,सेंटमेरी ऑर्थोडॉक्स ने एक स्वर्ण,एक रजत,वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल ने तीन स्वर्ण,दो रजत,तीन कास एवं सेंटथोमस ने एक स्वर्ण पदक जीता वही इस मौके पर किड्स दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधक यूसुफ बेग उपप्रधानाचार्य शिवानी अवस्थी,मोहम्मद फिरोज,वसीम,विकास अवस्थी,ऑल कानपुर करते डु एसोसिएशन के महासचिव मिथुन श्रीवास्तव,कराते टूर्नामेंट के आब्जर्वर सिहान सुनील कुमार श्रीवास्तव,जज व रैफरी शोभित पांडेय, सोनू वर्मा,योगेन्द्र सिंह राजावत,राहुल कटियार,विवेक प्रताप,शुभम यादव,सिद्धांत श्रीवास्तव,ज्योति एवं मुस्कान सहित आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here