संवाददाता,घाटमपुर। बरसात के मौसम में जहरीले कीड़ों के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं
शुक्रवार की रात फतेहपुर के गंगू,चांदपुर से किशोर को लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे थे परिजन, वहीं परास में अधेड़ को सांप के काटने पर सीएचसी लाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। परास निवासी नन्द किशोर 65 भट्ठा मजदूर था। जिसको भट्ठे में जहरीले सांप के काटने पर इलाज के लिए परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल रेफर किए जाने पर परिजन उसे हैलट ले जाने के बजाए झाड़ फूंक कराने में लग गए। जिसकी हालत और बिगड़ने पर जब कानपुर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घर में सबके साथ जमीन पर सो रहे फतेहपुर के गंगू, चांदपुर निवासी आंशू पुत्र कमलेश 14 को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गई। वहीं शव के साथ परिजनों को फिर वापस सीएचसी भेज दिया गया। जानकारी पर पहुंचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।