विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा 16 सड़कों का किया गया शिलान्यास

0
38

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा सभा स्थित,महोली गांव में 16 सड़कों का विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के द्वारा शिलान्यास किया गया, ये सीसी सड़के लगभग 11 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी इनके द्वारा बताया गया कि अगले 10 वर्षों में कानपुर के आखिरी गांव तक मेट्रो पहुंच जाएगी विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कहा कि राजनीति का असली अर्थ है, जनता के कार्यों को प्राथमिकता देना और समस्या का त्वरित निदान करना है , इनके द्वारा बताया गया कि स्वतंत्रता के बाद से विधानसभा में पहचान बनाने वाले चार विशिष्ट नामों में उनका भी नाम शामिल है। सरसौल को आदर्श ब्लॉक बनाने की दिशा में करबिगवा ओवरब्रिज और सरसौल ब्रिज प्रमुख उपलब्धियां हैं।

देखे वीडियो।

 

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here