पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, ई-रिक्शा चालक पति की गला रेतकर हत्या; नाले में फेंका शव,सर्विलांस, कॉल डिटेल और खून के धब्बों ने खोल दिया हत्या का राज

0
28

उन्नाव।जिले में एक बार फिर प्रेम और धोखे की एक सनसनीखेज वारदात ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। तीन साल पहले पति को छोड़ चुकी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक पति की हत्या कर दी और शव को हाईवे किनारे सिटी ड्रेन में फेंक दिया।पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी शीबा और उसके प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी रफीक फरार है।
क्या है पूरा मामला?
6 जुलाई की रात गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर निवासी इमरान उर्फ काले (30) अचानक लापता हो गया।
7 जुलाई को अचलगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे नाले की पुलिया पर खून के धब्बे मिले। जांच करने पर सिल्ट भरे नाले से शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान इमरान के रूप में हुई।
पुलिस को कैसे मिला सुराग?
मृतक के भाई सलमान ने पत्नी शीबा पर शक जताया।
शीबा की कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, जिसमें वह विदेश से लौटे प्रेमी फरमान से रोज घंटों बात करती थी।18 जून को फरमान के लौटने के बाद से शीबा फिर इमरान के संपर्क में आई और झगड़ों के बाद मायके में रहने लगी थी।
हत्या की पूरी साजिश:
शीबा और फरमान का संबंध तब शुरू हुआ जब फरमान सऊदी अरब से लौटकर भारत आया।
शीबा के शौक (कपड़े, घूमना, खर्च) फरमान पूरा करता था।
फरमान के कहने पर ही शीबा फिर से पति इमरान के घर रहने लगी, ताकि हत्या की साजिश को अंजाम दिया जा सके।
कैसे हुई हत्या?
6 जुलाई की रात फरमान ने साथी रफीक के साथ इमरान को बहाने से हाईवे किनारे बुलाया।
पहले चरस और शराब पिलाई,फिर बाइक से उसे सुनसान पुलिया तक लाया गया।गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव नाले में फेंक दिया गया।हत्या के बाद आरोपी विदेश भागने की तैयारी में थे, लेकिन सर्विलांस से पकड़े गए।
तकनीकी जांच ने खोले राज:कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन से पुलिस को अहम सुराग मिले। घटनास्थल से झाड़ियों में फेंका गया चाकू बरामद किया गया है।शीबा से पूछताछ में पहले वह गुमराह करती रही, लेकिन फरमान की गिरफ्तारी के बाद पत्नी गर्भवती, प्रेमी का बच्चा:
सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि शीबा गर्भवती है और गर्भ में पल रहा बच्चा फरमान का है।
गर्भपात से बचने के लिए उसने पति को ही रास्ते से हटा दिया।
हत्या स्थल: हाईवे से पांच किमी दूर
अखलाक नगर से करीब 5 किमी दूर अचलगंज थाना क्षेत्र में हत्या को अंजाम दिया गया।घटना की गवाह बनी पुलिया पर फैली खून की धार और ड्रेन में फेंका गया शव।
“इसे सिर्फ हत्या नहीं, प्रेम में अंधेपन और लालच का अपराध कहा जाए”
शीबा पहले से शादीशुदा थी, लेकिन तीन साल पहले पति को छोड़कर इमरान से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। अब शीबा ने इमरान को भी मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस कार्रवाई और आगे की दिशा:शीबा और फरमान गिरफ्तार, जेल भेजे गए।
रफीक की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, साजिश के अन्य पहलुओं की जांच जारी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here