आर. एस. पब्लिक स्कूल में हाउस वाइज स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित

0
38

उन्नाव,बांगरमऊ।नगर के संडीला रोड स्थित आर. एस. पब्लिक स्कूल में हाउस वाइज स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्री प्राइमरी विंग में होप हाउस के प्रज्योत पटेल अनन्या ने यूनिटी हाउस को हराकर जीत दर्ज की , प्राइमरी विंग में नोबल हाउस की अवि पटेल , अथर्व पटेल , आइज़ा खान की टीम ने होप हाउस को हर दिया , जूनियर विंग में पीस हाउस के कार्तिकेय , अनुभव , सक्षम , सचिन ने जीत दर्ज की एवं सीनियर विंग में पीस हाउस के आयुष पटेल , आख्या एवं वैभवी ने जीत दर्ज की । विद्यालय के प्रबंधक रिज़वान अहमद ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं प्रोग्राम की आयोजनकर्ता एवं एंकर्स मोना , सिमरन , प्रिया श्रीवास्तव , भावना पटेल एवं अर्सलानं खान को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी । एवं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here