कानपुर।कैंट स्थित किंगस्टन लॉन में अर्पिता महिला मंडल के राखी बाजार का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने किया आपको बता दें कि नारी एवं बाल उत्थान के क्षेत्र में विगत लगभग तीन दशकों से अथक परिश्रम करते हुए अर्पिता महिला मंडल कानपुर का एक प्रमुख गैर-सरकारी सामाजिक संगठन (एनजीओ) बन गया है। वही संयुक्त सचिव साक्षी महाना ने बताया कि यह संगठन समाज के उपेक्षित वर्ग की सेवा हेतु प्रतिवर्ष विभिन्न धर्मार्थ कार्यक्रमों का आयोजन करता है इस वर्ष हमारी योजना ऐसी दीर्घावधिक परियोजनाओं के आयोजन की है। जो कम भाग्यशाली समस्याग्रस्त स्त्रियों एवं बच्चों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने में मददगार हो इसी क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत साल में एक बार जुलाई माह में बाजार लगवाया जाता है। वही मुख्य अतिथि ने अर्पिता महिला मंडल की इस प्रशंसनीय पहल की बहुत सराहना की अंत में अर्पिता महिला मण्डल की पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अन्य आगंतुकों का आभार किया। इस राखी बाजार में महिला उद्यमियों ने आकर्षक राखियो के स्टाल लगाए गए हथकरघा की चीजें,आभूषण,सजावट के समान व चादर के स्टॉल आकर्षण के केंद्र रहे इस अवसर पर ईवेंट्स हेड शीनू खण्डेलवाल,एक्सकर्शन हेड नेहा अग्रवाल,डिजिटल हेड रूपसी गर्ग,जाग्रति सेन्टर हेड आशू गोयल,अध्यक्ष मृगांकी गुप्ता,उपाध्यक्ष चित्रांशी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नन्दिता गुप्ता,संयुक्त सचिव साक्षी महाना,सचिव श्वेता माहेश्वरी, परामर्शदाता प्रियांकी गर्ग,कार्यकारिणी सदस्य प्रिया टंडन,शालिनी सराफ,दीक्षा केसरवानी,अनीता लाहोटी,रेवा सोमानी सहित आदि लोग मौजूद रहे।