संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव लहुरीमऊ की लेवर कालोनी में स्थानीय पॉवर प्लांट के मजदूर सचिन पुत्र रविन्द्र प्रसाद 22 निवासी बिहार राज्य के नगला दीप गांव, थाना भोगांव ने कालोनी के कमरे में छत के कुंडे से गमछे के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई! गुरुवार सुबह कालोनी के लोगों ने सचिन का शव लटकते देख स्थानीय चौकी पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची चौकी पुलिस ने शव को पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा कानपुर।
देखे फोटो।
