संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव कोटरा निवासी बालकिशन की 26 पत्नी अर्चना ने गुरुवार दोपहर घर के भीतर खपरैल के बांस में अंगौछे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना के समय पति खेत में था चार साल पहले हुई थी महिला की शादी, मृतक के दो बेटा अर्जुन दो साल करन 8 माह है!
सूचना पर मृतक महिला के मायके पक्ष हमीरपुर कुछेछा से दो ट्रैक्टर भरकर महिला पुरुष कोटरा गांव पहुंचकर महिला के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर काटा हंगामा समझाबुझाकर पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कानपुर!
एसओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पीएम रिपोर्ट के आने का है! इंतजार तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी!
देखे फोटो।
