मर्चेंट चेंबर में भजन संध्या का आयोजन हुआ

0
14

कानपुर।गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा मर्चेंट चेंबर हॉल,सिविल लाइंस में “दिव्य भजन संध्या” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक अरुण दास ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षकगण और बड़ी संख्या में साधक, श्रद्धालु एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अरुण दास ने गणेश वंदना, नमो नमः शंकरा, ये चमक ये धमक जैसे लोकप्रिय और आध्यात्मिक गीतों से ऐसा समाँ बाँधा कि पूरा सभागार भक्ति-रस में सराबोर हो गया। उपस्थित श्रोताओं ने मंत्रों एवं ध्यान के साथ आत्मिक शांति का अनुभव किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रसाद भोज का आनंद लिया, जिससे आपसी भाईचारे की अनुभूति और भी गहन हो गई। इस अवसर पर कविता तिवारी, सुप्रिया विद्यार्थी, प्रमिला , सरोज , माला , रेनू , भूपेंद्र , अनुराग , संध्या गर्ग, जे.पी. पंजवानी आदि भी उपस्थित थे। मीडिया समन्वयक पुनीत अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल संगीत तक सीमित नहीं था, बल्कि यह समाज में प्रेम, करुणा और एकात्मता का संदेश देने का एक सशक्त माध्यम भी था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here