संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गागंज की रहने वाली 30 वर्षीय लवली की तबियत खराब थी। बुधवार सुबह रडौली निवासी झोलाछाप अनूप शुक्ला ने उन्हें इंजेक्शन लगाया।इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें पहले निजी अस्पताल और फिर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही झोलाछाप मौके से फरार हो गया।
मृतका के परिजन और ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने झोलाछाप की गिरफ्तारी की मांग की। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने शव स्ट्रेचर में रखकर मुगल रोड पर जाम लगा दिया।
एसडीएम मनीष कुमार और एसीपी कृष्ण कांत ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। उन्होंने मृतका के चारों बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
देखे फोटो।

