शिक्षा-जागरूकता की सरगम, आओ! स्कूल चले हम,मिलजुल कर सकारात्मक माहौल बनाना है-हर बच्चे को स्कूल लाना है सुरेश कुमार- खंड शिक्षा अधिकारी, असोहा

0
29

असोहा,उन्नाव।खण्ड शिक्षा अधिकारी असोहा सुरेश कुमार की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में असोहा के अध्यापकों व बच्चों ने जन सामान्य में बच्चों के नामांकन हेतु जागरूकता लाने एवं वातावरण सृजित करने हेतु स्कूल चलो अभियान रैली निकाली।
इसमें असोहा के समस्त एआरपी, क्रीड़ा प्रभारी, नोडल संकुल, अनन्त नारायण दीक्षित के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय असोहा प्रथम कंपोजिट के बच्चों ने सहभागिता प्रदान की।
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों, छात्र नामांकन एवं उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों तथा जनसमुदाय को प्रोत्साहित किया गया और यह संदेश दिया गया कि छह से चौदह वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे ।
इस दौरान “पढ़ेंगे-पढ़ाएंगे-उन्नत देश बनाएंगे” जैसे सुंदर स्लोगन की वातावरण में गूंज रही ।
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के शत -प्रतिशत नामांकन को सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक छात्र के बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।
क्रीड़ा प्रभारी भूपेंद्र सिंह एवं मोहिनी पटेल ने बताया कि हमारे विद्यालयों में बच्चों को टीएलएम, विज्ञान किट, गणित किट, लर्निंग कॉर्नर, वंडर बॉक्स, लर्निंग बाय डूइंग, प्रिंट रिच मैटेरियल्स आदि के माध्यम से सहजता से पढ़ाया व सिखाया जा रहा है, मौखिक खेल, खेल गतिविधि, डिकोडिंग खेल, नवाचार, बेस्ट प्रैक्टिसेज, स्वतंत्र पठन-पाठन एवं रिमीडियल आधारित शिक्षा बच्चों में सुनने, बोलने, समझने और सीखने के कौशलों का विकास कर रही है, रीड एलांग एप, गूगल क्लासरूम, ई-पाठशाला, मोबाइल लर्निंग-लर्निंग आन द मूव आधारित डिजिटल माध्यमों से आनंदमयी शिक्षा विद्यालयों में सुलभ कराई जा रही है और साथ ही साथ बच्चों की विभिन्न स्तरों पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभागिता कराई जा रही है।
स्कूल चलो अभियान रैली में एआरपी मनोज कुमार पटेल, प्रवीण कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव व पूर्व एआरपी अजीत सिंह, मुकेश कुमार शुक्ल, खेलकूद शिक्षक भूपेंद्र सिंह, मोहिनी पटेल, नोडल शिक्षक रामकरन मौर्य, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रामबाबू, हरिकिशोर मिश्र, संदीप राजपूत, मनीष मिश्र, मुन्नीलाल यादव, संजय यादव और उच्च प्राथमिक विद्यालय असोहा से अनंत नारायण दीक्षित, उपेंद्र शंकर शुक्ल, प्रीती शुक्ला, रागिनी त्रिपाठी, सुरेश कुमार, निशा, विनीता श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, सुशील कुमार, रितिका गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय शुक्ला, प्रवेश कुमार व उमाशंकर यादव सहित विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here