बांगरमऊ उन्नाव।थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक किशोरी गहरे पानी में समा गई। काफी देर तक खोजबीन में उसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।
थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी के गांव धन्ना पुरवा निवासी रामपाल की 17 वर्षीय पुत्री सबनम गांव के सामने गंगा नदी किनारे नहाने गई हुई थी। तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गई। बताते हैं कि वह परिजनों संग गंगा स्नान कर रही थी। इसी बीच वह गंगा में डूबने लगी जिसे बचाने के लिए वह गहरे पानी में चली गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य सहेलियों द्वारा शोरगुल करते हुए उसे बचाने की गुहार लगाई गई। किंतु देखते ही देखते किशोरी गंगा की तेज धारा में लापता हो गई। घटना के बाद तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। तथा परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की दी गई सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंचा, किंतु गहरे पानी में समाई किशोरी का देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका है।
इनसेट।
गंगा की धारा से गांव कटान हेतु सरकार से बजट जारी होने के बाद से गंगा के किनारे हजारों की संख्या में मिट्टी भरकर बोरिया लगाई गई है जिससे गांवों में कटान होने से रोका जा सके इसी स्थान के निकट वजह नहाने गई हुई थी चर्चा है घटनास्थल के निकट गंगा में जल की गहराई कई मीटर तक हो सकती है।