जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला ओटीडी (वन ट्रिलियन डाॅलर) सेल की बैठक सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के साथ सम्पन्न

0
28

उन्नाव।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला ओटीडी (वन ट्रिलियन डाॅलर) सेल की बैठक सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती चित्रा दुबे द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की अर्थव्यवस्था के 4वें स्थान पर है। इस सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 2029 तक वन ट्रिलियन डालर के स्तर तक पहुॅचाने का संकल्प लिया गया है। राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डाॅलर बनाये जाने जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 35 सदस्यीय ‘‘जिला ओ0टी0डी0 सेल (जिला वन ट्रिलियन डालर सेल)‘‘ का गठन किया गया हैं। सेल की त्रैमासिक समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक त्रैमास में की जायेगी। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा ओ0टी0डी0 सेल के सदस्यों के समक्ष ‘‘जिला ओ0टी0डी0 सेल‘‘ के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
बैठक में कृषि फसलो, दुग्ध, मत्स्य, के उत्पादन एवं उद्योगों के लिए भूमि आवंटन, औद्योगिक इकाइयो की स्थापना, अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाओं के निर्माण, लाॅजिस्टिक्स हब, विशेष निवेश जोन/टाउनशिप/औद्योगिक क्षेत्र/प्लेज पार्क, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए विद्युत खपत, बैकिंग सेवाओं, परिवहन सेवाओं इत्यादि के बारे में जिला घरेलू उत्पाद के आकलन में आकड़ो के बारे में चर्चा की गयी। वर्ष 2023-24 में उन्नाव में प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्रों का योगदान अर्थव्यवस्था मे क्रमशः 40.14, 16.07 एवं 43.79 प्रतिशत रहा। वर्ष में विनिर्माण के योगदान में 6.9 प्रतिशत की कमी पायी गयी जिसे बढ़ाने हेतु सम्बन्धित विभागो द्वारा भविष्य में किये जाने वाले प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया, साथ ही अर्थव्यवस्था की पीएलएफएस एवं एएसयूएसई सर्वे के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के आकडे को कैपचर करने हेतु किये जा रहे प्रयासो के बार में ओ0टी0डी0 सेल के सदस्यों को अवगत कराया गया। सम्बन्धित विभागो से त्रुटि रहित संगत आकडे प्रत्येक त्रैमास में निर्धारित प्रारूप पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ओ0टी0डी0 सेल के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित विभागों से विभिन्न कैटेगरी में ।बजपवदंइसम चवपदजे तैयार कर ले, ओ0टी0डी0 से सम्बन्धित गुणवत्तापूर्ण आंकड़े प्राप्त करने हेतु अपर सांख्यिकीय अधिकारियों के मध्य बिन्दुवार कार्य आवंटन करने तथा ग्राम समाज से अधिकृत की गयी जमीनों के आंकड़े सम्बन्धित उप जिलाधिकारी गणों से प्राप्त कर कनेक्टविटी, जलापूर्ति, विद्युत की उपलब्धता एवं हाई लेवल को ध्यान में रखते हुए आकड़ो को औद्योगिक प्रयोग हेतु इनवेस्ट यू0पी0 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा ओ0टी0डी0 सेल स्वाट एनालिसिस के माध्यम से मिशन मोड में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री अमिताभ यादव, एलडीएम श्री आर0के0 गौतम, पी0डी0 श्री तेजवन्त सिंह, सहायक श्रमायुक्त श्री एस0एन0 नागेश, जिला सूचना अधिकारी पयर्टन श्री सन्तोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी शशांक, जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रीती चन्द्रा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here