कानपुर।रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट’ द्वारा सत्र 2025-26 की शुभारम्भ संध्या “एक शाम हनुमान जी के नाम” का आयोजन बड़ी ही श्रद्धा भक्ति से मर्चेंट्स चैम्बर सिविल लाइन्स, में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष प्रदीप नेमानी तथा सचिव के० जी० गर्ग ने सभी आगत सदस्यों का स्वागत किया तथा वरिष्ठ सदस्यों को मंच पर आमंत्रित कर हनुमान जी को नमन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम पर विशेष रूप से पधारे जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर जी मेहता उज्जैन द्वारा हनुमान चालीसा से जीवन एवं परिवार प्रबंधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया वही उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि भक्ति को आदत नहीं स्वभाव बनाना चाहिए ताकि मन प्रसन्न रहे और आनंद की अनुभूति हो। इस मौके पर सभी सदस्यों ने जीवन प्रबंधन पर उनका व्याख्यान पूरी तन्मयता से सुना और आनंदित हुए। कार्यक्रम की सफलता में परियोजना निदेशक शुभांक गुप्ता तथा अमनजीत कौर का प्रयास सार्थक हुआ। अंत में सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट चाट एवं मिष्ठान का आनंद लिया तथा प्रसाद ग्रहण कर भक्ति के सागर में गोते लगाते हुए अपने निवास को प्रस्थान किया। वही प्रमुख रूप से ओ.पी. अग्रवाल, गुलशन धूपर, डी. सी. शुक्ला, अनिल अग्रवाल, संकल्प भल्ला, तेजपाल खुराना तथा कोषाध्यक्ष सुभाष खेड़िया सहित आदि लोग मौजूद रहे।