पानी टंकी के चौकीदार को बदमाशों ने बंधक बनाकर गद्दे की खोली में भरकर फेंककर बैट्रा समेत अन्य सामान चुराया

0
33

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव में शनिवार रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। पानी की टंकी पर तैनात चौकीदार ज्ञान सागर (52) से बदमाशों ने मारपीट की। बदमाशों ने चौकीदार को बनियान से मुंह बांधकर गद्दे की खोली में बंद कर दिया।
घटना बीती देर रात में हुई, जब चौकीदार टंकी परिसर में सो रहा था। चार पहिया वाहन से आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया मारपीट के बाद उसे गद्दे की खोली में बंद कर बाउंड्री वाल के बाहर 30 फीट की दूरी पर फेंक दिया। बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर वहां रखा बैट्रा और अन्य सामान लेकर भाग निकले
सुबह ग्रामीणों ने चौकीदार को गद्दे की खोली में बंद पड़ा देखा तो डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने घायल चौकीदार को सीएचसी में भर्ती कराया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय के अनुसार, घटना में कुछ बातें संदिग्ध समझ में आ रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों से पूछताछ जारी है।

देखे फोटो।

 घायल चौकीदार।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here