माय भारत (मेरा युवा भारत) के द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

0
20

सरसौल,कानपुर। महाराजपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत विशंभर सिंह रामकली बालिका महाविद्यालय महाराजपुर में ( माय भारत) मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली , कानपुर नगर के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला मंत्री भाजपा विनय मिश्रा के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई, वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ मुखर्जी के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से, भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री दक्षिण विनय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण निषाद, कुलदीप सिंह, विनय प्रताप सिंह, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, सुमित कुमार ,रमेश कुशवाहा , विजेंद्र सिंह परिहार ,राहुल सिंह ,रवि सिंह भदोरिया विराट प्रताप सिंह ,दिनेश सिंह , सरसौल विकासखंड से अध्यक्ष हिमांशु कुमार, और युवा मंडल के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here