संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव दहिलर में सूने घर में 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं।सजेती थाना क्षेत्र गांव दहिलर निवासी प्रेम चंद्र की 20 वर्षीय बड़ी बेटी संध्या ने शुक्रवार दोपहर एक बजे के बाद सूने घर में घर पीछे के कमरे में छत के कुंडे पर रस्सी के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी घटना के समय घर पर कोई नहीं था पिता प्रेम चंद्र थाना क्षेत्र के लहुरीमऊ स्थित पावर प्लांट में काम पर गए हुए थे जब कि माता सुभद्रा अपनी छोटी बेटी प्राची के साथ दो दिन पहले बुधवार बागेश्वर धाम दर्शन हेतु मध्यप्रदेश गई हुई थी छोटा भाई हरिओम उड़ीसा में प्राइवेट नौकरी पर था! दु:खद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई है मौके पर एक मोबाइल मिला है शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है! सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।