सरसौल,कानपुर।महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ,भेवली गांव में स्थित सौ वर्ष पुरानी मां काली मंदिर में मूर्ति खंडित करने का मामला सामने जानकारी में आया है। मंदिर के पुजारी के द्वारा बताया कि रात करीब ग्यारह बजे दो युवक मोटरसाइकिल से मंदिर के बाहर खड़े हुए थे, कुछ समय बाद दोनों युवक भगवान को गाली-गलौज करने लगे, जब तक पुजारी जी वहां पहुंचे, तब तक युवक काली मां की मूर्ति का बायां हाथ तोड़ चुके थे।
ग्रामीणों के द्वारा दो युवकों को पकड़ के पुलिस को सौंपा दिया गया ।ग्रामीणों कहना है कि तांत्रिक विद्या के कारण काली मूर्ति का बायां हाथ तोड़ के किया खंडित किया गया है।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान श्यामनगर निवासी शीतलाप्रसाद निषाद और बासमंडी निवासी शाहिद के रूप में बताई है।
देखे फोटो।

