नगर पालिका अध्यक्ष ने चलाया पॉलीथीन हटाओ अभियान, ठेलों पर बांटे गए डस्टबिन और झोले,नगर को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी – श्वेता भानू मिश्रा

0
23

उन्नाव।नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा द्वारा कचहरी परिसर के पास से त्रिपाठी बिल्डिंग तक सड़क किनारे लगे फल ,सब्जी सहित अन्य ठेलों और दुकानों पर पॉलीथीन के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान सभी ठेलों वालों और व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग बंद करने की सख्त हिदायत दी गई।
अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्षा ने स्वयं ठेलों वालों से संवाद कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया । पॉलीथीन के बढ़ते उपयोग से हो रहे प्रदूषण और उसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सभी सब्जी ठेले वालों एवं अन्य व्यापारियों को डस्टबिन और कपड़े के झोले (थैले) वितरित किए गए । इसका उद्देश्य उन्हें पॉलीथीन के बजाय इन विकल्पों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से शहर में पॉलीथीन का चलन कम होगा और लोग जागरूक होकर पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में पॉलीथीन का इस्तेमाल करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय गौतम ,सफाई इंस्पेक्टर अशोक पाल सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here