फतेहपुर।जनपद जिला थाना राधानगर से एक बेहद चौका देने वाली खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है।राधा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक को गोवंश काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ इस युवक को पकड़ा बल्कि मौके पर पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की मांग भी की। जानकारी के अनुसार घटना राधा नगर स्थित डिग्री कॉलेज के पास की है। बजरंग दल सहसंयोजक मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर को गिराने की मांग करी जिसको जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम को भेज कर आरोपी रोहन का मकान को कराया ध्वस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोकशी नहीं करेगा बर्दाश्त पुलिस प्रशासन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से करेगा अभद्रता तो उसी तरह बजरंग दल भी पुलिस से करेगा अभद्रता जहां एक घर के बाहर गोवंश को काटा जा रहा दूसरी तरफ़ पुलिस का कहना है मानसिक संतुलन ठीक ना होने से घटना को दिया अंजाम।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। वही बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि आरोपी रोहन कई वर्षों से कर रहा है गौवंश काटने का काम देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में भारी तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना राधा नगर की पुलिस और भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची।स्थिति को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है-
जानकारी के अनुसार, राधानगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मुहल्ला निवासी मोहन निषाद रिटायर्ड फौजी का पुत्र रोहन हैं। बताया जा रहा है कि इनका बेटा रोहन निषाद मद्रास से आईआईटी किया। इसके बाद विदेश में 18 लाख के पैकेज में नौकरी के लिए चला गया था। रोहन की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह वापस लौट आया। उसका इलाज भी चल रहा है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे रोहन के घर का गेट खुला था, तभी एक गाय अंदर घुस गई। इससे नाराज आईआईटियंस रोहन घर के अंदर से बांका लेकर आया और गाय पर कई बार हमला किया, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पड़ोस के लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर दौड़कर पहुंचे। यह देख हाथ में खून से सना बांका लिए रोहन ने धमकाते हुए बोला कि अगर कोई पास आया तो उसे भी भी काट डालूंगा। आरोपी पुलिस हिरासत में है मौक़े पर शांति व्यवस्था क़ायम है ।
देखे वीडियो।