एक जुलाई से खुले असोहा के परिषदीय विद्यालय लौटी रौनक

0
29

असोहा, उन्नाव।ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय बच्चों के लिए भी खोल दिए गए। बच्चों के आने से परिषदीय विद्यालय फिर से गुलजार हो ग‌ए। बच्चे स्कूल आकर बहुत खुश महसूस कर रहे हैं। अधिकतर विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों के स्वागत के लिए रंगोली, वेलकम, गुब्बारे और फूलों आदि से विद्यालयों को सजाकर आकर्षक एवं मनोहारी वातावरण तैयार किया और बच्चों का रोली व टीका लगाकर स्वागत किया। बच्चों को चॉकलेट, केक, टॉफी, बिस्कुट आदि खिलाकर मुंह मीठा कराया।
प्राथमिक विद्यालय जबरेला की प्रधान शिक्षिका रूपाली भट्ट ने सभी बच्चों को टीका लगाकर व पुष्प भेंट कर बच्चों का स्वागत किया और केक काटकर बच्चों का मुंह मीठा कराया।
प्राथमिक विद्यालय झब्बा खेड़ा के शिक्षकों ने भी बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया और बच्चों को पंक्तिबद्ध बैठाकर मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया गया।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बरवाखुर्द, पिपरी, कालूखेड़ा, भवलिया, पड़वा खेड़ा, रावतपुर, मुक्तेम‌ऊ, रतवसिया, पहाड़पुर, द‌ऊं, चौप‌ई, शाहाबाद ग्रण्ट, रैपुरा, हरिनाम खेड़ा, मदारी खेड़ा प्राचीन और उच्च प्राथमिक विद्यालय दरसवां, दरेहटा अचली, पिपरी, शिवगढ़, झकवासा, मेंदपुर, पहासा, मुक्तेम‌ऊ आदि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का स्वागत किया गया और स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाल कर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
आंचल सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी असोहा नें बताया कि विद्यालय खुलने पर जिस प्रकार असोहा के शिक्षकों द्वारा मानवता, करुणा की भावना से बच्चों का भव्य स्वागत हुआ, इससे निश्चित ही बच्चों का नामांकन भी बढ़ेगा और बच्चों का चहुंमुखी विकास भी होगा। अतः सभी अभिभावकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को विद्यालय भेजें, जिससे बच्चों को सभी सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके और उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

देखें फोटो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here