पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस अवसर पर एक सैकड़ा अनाथ एवं दिव्यांगजनों को उपहार देकर उनके फ्री इलाज की घोषणा

0
28

उन्नाव।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का 52 वां जन्मदिन विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ में पूर्व सपा प्रत्याशी डॉ मुन्ना अल्वी द्वारा सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव की उपस्थिति में मनाया गया।
कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा अनाथ एवं दिव्यांगजनों को डॉ अल्वी द्वारा उपहार भी भेंट स्वरूप दिए गए। साथ ही अपने क्लीनिक पर उनके फ्री इलाज की घोषणा भी की गई। सम्मान समारोह में दिव्यांगजनों ने अखिलेश यादव को ढेर सारी दुआएं और आशिर्वाद देकर उनके इस बार मुख्यमंत्री बनने एवं दीर्घायु होने की कामना की।
सभी ने 2027 में PDA सरकार बनाकर श्री अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का एक स्वर में संकल्प लिया। कार्यक्रम में कन्नौज से चलकर आए PDA पंचायत कार्यक्रम प्रभारी आरिफ़ जमा, ज़िला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी शिव शंकर गौतम, जिला उपाध्यक्ष हाजी सैयद इरफ़ान, प्यारेलाल कश्यप, प्रेम यादव, राधेलाल निषाद, मुफीस अहमद, शैलेन्द्र पाल, खलील खान, पुष्पेन्द्र यादव, राम औतार यादव, मनीष दीक्षित, राधेश्याम यादव, संजय, शिवम, रंजीत गौतम, अरविन्द रावत, हरदयाल गौतम, डॉ राजपाल, सुरेश कुशवाहा, रामनरेश यादव, ताज मियां विनय यादव, श्रवण यादव, लवकुश, मोनू, नदीश यादव, दानिश, शानू खान, जाहिद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामपाल कुशवाहा संचालन संजीव शुक्ला ने किया ।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here