कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर के द्वारा रात्रि में क्लब की अवार्ड नाइट का आयोजन तिलक नगर स्थित कासमोजिन में किया गया । जिसमें क्लब द्वारा किए गए कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट से मिले हुए अवार्डस के बारे में बताया गया इस वर्ष क्लब को डिस्ट्रिक्ट की ओर से 17 अवार्ड मिले हैं जिसमें डायमंड क्लब प्रेसिडेंट अवॉर्ड सर्वाधिक इंटरेक्ट क्लब खोलने के लिए अवार्ड एवं अन्य अवार्ड प्राप्त हुए। सभी सदस्य इन अवॉर्ड से बहुत ही ज्यादा खुश थे एवं सभी ने क्लब अध्यक्ष को बधाइयां दी जिसमें सभी क्लब सदस्यों को अवार्ड दिए गए ।जिसमें सबसे अधिक अवार्ड क्लब की ट्रेनर रोटेरियन नवीन मोहिनी निगम एवं विशेष सहयोग के लिए रोटेरियन कीर्ती ओमर को दिए गए जिन्होंने वर्ष पर्यंत क्लब के सभी कार्यों में सहयोग प्रदान किया। सभी सदस्यों ने अंत में डांस करके खूब मस्ती की।