पशु चिकित्सालय तालाब में नजर आया,बरसात होते ही महीनों भरा रहता पानी

0
32

अमौली,फतेहपुर।सरकार द्वारा बरसात के पहले ही प्रत्येक जिले के डीएम को दिशा निर्देश देते हुए कहा था कि प्रत्येक जगह बरसात के पानी की निकाशी की व्यवस्था कर नाला नाली निर्माण करवा कर साफ सफाई करा दी जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करने पड़े लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार के निर्देशों की उनके ही अफसर न मान कर सिर्फ कागजों में साफ सफाई दिखा दिए। जहां गांव के ग्रामीणों को ही नहीं बल्कि सरकारी भवन में बने उनके ही अधिकारियों को बरसात के पानी से निजात नहीं मिली बरसात होते ही चिकित्सालय भवन के चारों ओर लबालब पानी भरा तालाब नजर आता दिखाई दिया।ऐसा ही एक मामला अमौली विकास खण्ड के ब्लॉक मुख्यालय के बगल में ही स्थिति पशु चिकित्सालय का सामने आया है। जहां बरसात के पानी होते ही भवन के चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा।जिसकी कुछ तस्वीरें जीपीएस कैमरे में कैद हो गई।अब सवाल यह उठता है कि इस पशु चिकित्सालय में अगर बीमार पशु को इलाज के लिए अगर कोई लाता भी है तो निकलने के लिए कोई रास्ता भी नहीं।पशु चिकित्सक राहुल ने बताया है कि भवन के चारों ओर दीवार तो खड़ी है मेन गेट भी है लेकिन पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है।बरसात में अक्सर पानी भर जाने से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जब की विभाग के उच्च अधिकारियों को यह समस्या को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन यह एक बड़ी समस्या का निदान अभी नहीं हो सका है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here