उन्नाव।गंजमुरादाबाद विकास खण्ड के बी० आर०सी० परिसर में मर्जर जैसी व्यवस्था से प्रभावित होने वाले विद्यालयों (बेसिक) की विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षगणों, सदस्यों तथा अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों, शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षको तथा ग्राम प्रधानों व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। ज्ञात हो कि शासन के आदेशानुसार जिन विद्यालयों में 50 छात्रों से कम नामांकन हैं, उन विद्यालयों को पड़ोस के विद्यालयों में मर्ज किया जा रहा है। मर्जर से प्रभावित विद्यालयों की प्रबन्ध समितियों (SMC) से शासन की मंशानुसार सहमति तथा असहमति की जा रही है। अधिकतर विद्यालयों की विद्यालय प्रबन्ध समतियों से जबरन सहमति का प्रस्ताव भी लिया गया है। इसी क्रम में आज भी यह महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया कि शासन द्वारा जबरन थोपी जा रही यह व्यवस्था मान्य नहीं है। तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों, सदस्यों, अभिभावकों तथा ग्राम प्रधानों ने एक सुर में कहा कि हम सभी अपने गाँव के विद्यालय का मर्जर मान्य नहीं करेंगे तथा इस व्यवस्था का एक सुर में विरोध प्रर्दशित किया गया। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष अजय कटियार, मंत्री अवधेश कनौजिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, उपाध्यक्ष विवेक शुक्ला, सहकोषाध्यक्ष नीतीश कनौजिया, प्रांजल गुप्ता ने सभी संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षक हरिओम शुक्ला, रणविजय सिंह, वेदप्रकाश, रमेश सिंह, अल्पना वर्मा, संतोष कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबन्ध समति के अध्यक्ष, सदस्य,ग्राम प्रधान तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
देखे फोटो।