उन्नाव।सोमवार को हसनगंज थाना क्षेत्र में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा, जिसमें राजाराम के दो बेटों में से छोटे बेटे दीपांशु (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई दिवाकर (19) गंभीर रूप से घायल हो गया।
अजगैन से मोहान जाते समय हुआ हादसा
दोनों भाई एक ही बाइक से यात्रा कर रहे थे।जैसे ही वे लालपुर-नेवई बॉर्डर पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
हसनगंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को सीएचसी हसनगंज भिजवाया।
डॉक्टरों ने दीपांशु को मृत घोषित किया
दिवाकर को जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया — हालत नाजुक
मां-बाप की आंखों का तारा गया — परिवार में मचा कोहराम
राजाराम के छोटे बेटे दीपांशु की मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस का बयान
“शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया:
दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे
लालपुर बॉर्डर की सड़क बेहद संकरी है — पहले भी कई हादसे हो चुके हैं