6 व्हाट्सएप ग्रुपों पर FIR — एसपी दीपक भूकर के सख्त निर्देश के बाद IT एक्ट में कार्रवाई

0
16

उन्नाव। जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के आदेश पर 6 अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों पर IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।
कई दिनों से चल रहा था ग्रुपों में विवाद
इन ग्रुपों में कई सदस्यों के बीच आपसी विवाद गहराता जा रहा था,
जिसमें आपत्तिजनक भाषा, व्यक्तिगत आरोप और भड़काऊ पोस्ट लगातार डाली जा रही थीं।
मामले की शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं
FIR दर्ज — IT एक्ट के तहत कार्रवाई
सदर कोतवाली पुलिस ने संबंधित ग्रुपों और आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
डिजिटल साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस की सख्त एडवाइजरी
उन्नाव पुलिस ने आम जनता और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा:”सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक, भड़काऊ, अफवाह फैलाने वाला या अभद्र कंटेंट पोस्ट न करें।”
“ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर
आईटी एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
“ग्रुप एडमिन अपनी जिम्मेदारी समझें — आपत्तिजनक पोस्ट रोकने के लिए सतर्क रहें।”
SP दीपक भूकर ने दी चेतावनी
“सोशल मीडिया को अफवाह या नफरत फैलाने का जरिया न बनने दें। अगर कोई भी कानून तोड़ेगा, तो पुलिस उसे नहीं बख्शेगी।”
जांच जारी — हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस डिजिटल फोरेंसिक जांच के जरिए विवादित कंटेंट पोस्ट करने वालों की पहचान कर रही है।अगले कुछ दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here